रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क एंट्री पर होगा जुर्माना

काशीपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क प्रवेश पर रोक लगा दी है। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया है कि स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई इसका उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। यात्रियों को अपनी एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए यात्रा के आरम्भ में एवं यात्रा के दौरान तथा यात्रा की समाप्ति पर विशेष सावधानियां बरतनी होंगी। कहा कि यात्री रेलवे प्लेटफार्म या ट्रेन पर एक दूसरे से यथा संभव उचित दूरी रखें। स्टेशन प्लेटफार्म व ट्रेन के अन्दर इधर उधर न थूकें और इस्तेमाल किये गये मास्क को इधर उधर न फेकें। यात्रा के दौरान सह यात्रियों के साथ अपनी व्यक्तिगत वस्तुएं मोबाइल, कपड़े, बिस्तर, तौलिया, खाने का सामान एवं अन्य दूसरी व्यक्तिगत वस्तुऐं साझा न करें। उन्होंने बताया है कि मंडल के कार्यरत सभी स्टेशन स्टाफ, विशेष तौर पर फ्रंटलाइन स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी है कि ड्यूटी के दौरान खुद को संक्रमण से बचाने के लिए वे सभी कोविड-19 प्रोटोकाल एवं गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version