रेलवे स्टेशन पर चोरी करने में महिला समेत तीन गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)। रेलवे स्टेशन से मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में जीआरपी ने महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक और मोबाइल फोन, बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सिविल लाइंस भटिंडा से तीन दिन पहले ही बाइक, फोन और 1400 रुपये की नकदी लूटी थी। एसओ अनुज सिंह के मुताबिक रंडौल बेहट सहारनपुर यूपी निवासी शिवम चौहान पुत्र विरेंद्र निवासी ने शिकायत कर बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो पर ट्रेन बाडमेर एक्सप्रेस के जनरल कोच से उतरा। तभी किसी ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जीआरपी ने तुरंत सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुरजीत निवासी पट्टी मोहल्ला तुंगवाडी थाना पुंचोमणडी जिला भटिंडा पंजाब, पूजा निवासी गिद्दडवाह बेटाबाद थाना गिद्दडवाह जिला मुकसर पंजाब और जगदीप सिंह निवासी नसीबपुरा थाना तलवण्डी वाह थाना जिला भटिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास चोरी का फोन बरामद कर लिया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version