रेलवे पुल पर सिर टकराने से कांवड़िये की मौत
रुड़की। रेलवे के पुल से सिर टकराने से दो शिवभक्त घायल हो गए। चेकअप में डॉक्टर की टीम ने एक शिवभक्त हो मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे शिवभक्त को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राजेश (23) पुत्र मुन्ना निवासी कलगांव थाना गादाखेड़ा जिला झुंझुनू राजस्थान अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि डाक कांवड़ का वाहन कांवड़ पटरी से गुजर रहा था। डीजे की आवाज तेज होने पर कांवड़ियों ने रेलवे पुल का ध्यान नहीं किया और उसके नीचे से लेकर वाहन को ले जाने लगे। इस बीच राजेश का सिर रेलवे पुल से टकराया। दुर्घटना में एक साथी भी घायल हुआ। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रेलवे पुल के नीचे से डाक कावड़ का वाहन गुजरने के दौरान हादसा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।