रेलवे की टनल के अंदर युवक की मौत पर लोगों में उबाल

रुद्रप्रयाग। निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के एडिट 7 में सुरंग के अंदर कंपनी की लापरवाही के कारण एक स्थानीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह युवक सुरंग के अंदर एक वाहन की सफाई कर रहा था कि इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने करीब दो घंटे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस के तीखी नोकझोंक भी हुई। जानकारी के अनुसार गुरुवार भाणाधार रुद्रप्रयाग निवासी 37 वर्षीय सुनील गोस्वामी पुत्र बृजमोहन गोस्वामी गुलाबराय जवाड़ी बाईपास स्थित सुरंग के अंदर एक वाहन साफ कर रहा था कि इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक भारी ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टनल के अंदर सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, जिस कारण इस तरह का हादसा हुआ। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मौके पर पहुंच गए। करीब आधा घंटा टनल पर हंगामा और प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। कंपनी के काम करने वाले वाहन चालक और मजदूर भी समर्थन में प्रदर्शनकारियों के साथ सड़क पर बैठ गए। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गईं। आक्रोशित लोगों ने रेलवे की कार्यदायी संस्था मेगा कंपनी के साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक नारेबाजी के बीच पुलिस प्रदर्शनकारियों से हाईवे खोलने का आग्रह करती रही, किंतु वह एक न माने। कई बार पुलिस ने जनता के बीच कहा सुनी हुई जबकि तीखी नोक झोंक भी हुई। इस बीच रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रशासन की ओर से एसडीएम दीपेंद्र नेगी, सीओ रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल, सीओ यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन, तहसीलदार मंजू राजपूत, एसडीएम परमानंद, कोतवाल जयपाल नेगी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा भी प्रदर्शनकारियों से वार्ता की गई किंतु प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक रेलवे की कार्यदायी संस्थान मेगा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित प्रमुख अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते वह तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। काफी प्रयासों के बाद एक शिष्टमंडल द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में अधिकारियों की मौजूदगी के बीच मेगा कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की गई। इधर शिष्टमंडल वार्ता के लिए एक होटल में गया कि इसी बीच सांय 4 बजे जाम भी खोल दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में सभासद लक्ष्मण सिंह कप्रवाण, संतोष रावत, शैलेंद्र भारती, विकास डिमरी, राजेंद्र नौटियाल, संजू, गणेश, मुकेश नौटियाल सहित बड़ी संख्या में मेगा कंपनी में कार्यरत वाहन चालक और मजदूर शामिल थे।