
ऋषिकेश। आईडीपीएल क्षेत्र में दो नाबालिग सगी बहनें रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मीरानगर निवासी एक पिता ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी दो नाबालिग पुत्रियां मंगलवार शाम को घर से निकली थीं। इसके बाद वह दोनों घर वापस नहीं लौटीं। आसपास और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। पिता ने पुलिस से बेटियों को खोजकर सकुशल घर वापस लाने की गुहार लगाई है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।





