16/12/2023
रहस्यमय ढंग से छात्र लापता, गुमशुदगी दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। घर से बिना बताए एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है। चामुण्डा विहार स्टेडियम के पीछे निवासी नन्दराम आर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र सुनील आर्य बीती 14 दिसंबर की सांय करीब 4 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया। जिसकी तमाम संभावित स्थानों पर तलाश की गई परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की है।