राफेल पर पाकिस्तान का सफेद झूठ : निर्माता कंपनी ने खोल दिया बड़ा राज; बताया ऑपरेशन सिंदूर में क्रैश का असली कारण

नई दिल्ली (आरएनएस)। राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराने के पाकिस्तान के दावों की हवा निकल गई है। विमान बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी दसॉ एविएशन और भारत के रक्षा सचिव, दोनों ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों बयानों से यह साफ हो गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का कोई भी राफेल विमान पाकिस्तानी कार्रवाई में तबाह नहीं हुआ था।
फ्रांस की एक वेबसाइट ‘एवियन डी ष्द्धड्डह्यह्यद्गÓ को दिए बयान में राफेल निर्माता कंपनी दसॉ एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने स्पष्ट किया कि एक राफेल जेट तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उसे मार नहीं गिराया गया था। उन्होंने कहा, एक राफेल जेट में अधिक ऊंचाई पर तकनीकी खामी आ गई थी, जिसके चलते वह क्रैश हुआ। संघर्ष के दौरान कोई भी जेट नहीं गिराया गया।
वहीं, भारत के रक्षा सचिव आरके सिंह ने भी एक टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तानी दावों को झूठा करार दिया। उन्होंने सीएनबीसी टीवी18 से बातचीत में कहा, यह कहना गलत है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के राफेल विमान गिराए गए। मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि यह सच नहीं है। इसके विपरीत, पाकिस्तान को जान-माल का कई गुना ज्यादा नुकसान हुआ है। रक्षा सचिव ने पुष्टि की कि भारतीय कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। रक्षा सचिव आरके सिंह ने यह भी साफ किया कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी गई थी और उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!