रायवाला में एक दर्जन खोखों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी

[smartslider3 slider='2']

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र में गुरुवार रात्र को चोरों ने एक दर्जन खोखों के ताले तोडक़र हजारों की नकदी चोरी कर ली। घटना से क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ गई है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात्रि चोरों ने थाने से महज 50 गज की दूरी और कुंभ मेले के आगे लगभग सभी खोखों के ताले तोड़ चोरों ने नकदी उड़ा दी। चोरों ने विनोद चौहान के खोखे से नकदी सहित दो हजार की चोरी कर ली। सोनू फिश सेंटर से 700 रुपये, मोहम्मद आसिफ के 11 हजार, गुड्डू चिकन सेंटर से 1500, हरियाली चिकन सेंटर से 300 रुपये, रवि चिकन 300 रुपये, लक्ष्मण पान कार्नर 700, सुरेंद्र नेगी 200 व वैदिकनगर में रावत फास्ट फूड से तीन सौ रुपये, चिंतामणि अवस्थी के खोखे से 7 हजार रुपये का सामान व नकदी ले उड़े। चोरी के बाद उन्होंने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खांड के किचन का ताला तोडक़र खाना बनाकर खाया। प्रधानाचार्य कुसुम गैरोला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगा। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is