रास्ते में रोककर 60 हजार लूटे, आरोपी फरार

रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रांजिट कैंप स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को घर जाते समय रास्ते में घेरकर हमलावरों पर 60 हजार की नगदी समेत सोने की चेन छीनकर ले जाने का आरोप है। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घायल की पत्नी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी खुशबू सिंह पत्नी विनय सिंह ट्रांजिट कैंप में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। शनिवार की रात करीब नौ बजे वह स्कूटी से घर आ रहे थे। रास्ते में दबंगों ने उन्हें घेर लिया और पति के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमले में पति लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। आरोप है कि हमलावार पति से 60 हजार रुपये की नगदी और सोने की चेन छीन कर ले गए। पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खुशबू ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस जांच कर रही है। ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। हमलावरों पर घायल की पत्नी से भी अभद्रता करने का आरोप है।