लोनिवि ने नहीं दी आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना
विकासनगर(आरएनएस)। लोक निर्माण विभाग चकराता डिवीजन द्वारा सूचना अधिकारी अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता लायक राम शर्मा ने त्यूणी मोरी पुरोला राज्य मोटर मार्ग के संबंध में आठ बिन्दुओं पर सूचना मांगी गई थी। लेकिन विभाग ने आरटीआई कार्यकर्ता को एक भी बिन्दु पर सूचना नहीं दी। कुछ समय पूर्व लोक निर्माण विभाग चकराता द्वारा त्यूणी-मोरी-पुरोला रोड, दारागाड़ कथियान रोड चकराता लाखामंडल रोड मे अतिक्रमण के नोटिस दिए गए थे। त्यूणी क्षेत्र के लायक राम शर्मा सहित तीन व्यक्तियों ने विभाग से त्यूणी मोरी पुरोला रोड के संबंध में अलग-अलग सूचनाएं मांगी। लेकिन विभाग ने किसी भी व्यक्ति को सूचना उपलब्ध नहीं कराई। चकराता डिवीजन अधिकारियों का कहना है कि हमारी पुरानी सड़कों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता लायक राम शर्मा का कहना है कि जब विभाग के पास पुराना रिकॉर्ड नहीं है, तो अतिक्रमण का नोटिस किस आधार पर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग प्रशासन और हाईकोर्ट की आड़ मे ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहा है। अपीलीय अधिकारी अधिशासी अभियंता ललित कुमार गोयल का कहना है कि पंद्रह दिन के अन्दर इन सड़कों की प्रशासन राजस्व विभाग के साथ पुनः जांच की जाएगी।