लोनिवि के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

रुड़की। तहसील दिवस रुड़की में 73 शिकायतें आई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो पाया। जेएम ने खाद्य पूर्ति, समाज कल्याण और लोनिवि की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लोनिवि अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम सभागार में रुड़की का तहसील दिवस आयोजित किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एएसपी रेखा यादव, अपर तहसीदार रेखा आर्य ने समस्याओं को सुना। जेएम ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों से पूछा कि कई राशन डीलरों पर लोगों से अभद्रता की शिकायत मिल रही है। उन्होंने कितनी दुकानों में जांच की। अधिकारियों ने बताया कि दो-चार ऐसे हो सकते हैं, बाकी की शिकायत नहीं है। जेएम ने उन्हें दो-चार का नाम बताने को कहा। कहा कि पात्र लोगों को राशन समय पर मिलना चाहिए। रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग में दो महीने से करीब 200 पेंशन के आवेदन लंबित हैं। अधिकारी कहते हैं कि एसडीएम कार्यालय से साइन नहीं हुए। जेएम ने कहा कि कार्यालय में केवल एक दिन पुराने मामले हैं। उन्होंने तहसील दिवस खत्म होने के बाद समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को कार्यालय तलब किया। लोक निर्माण विभाग से बैठक शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे तक भी कोई नहीं पहुंचा। बात में एक महिला अधिकारी आई। उन्होंने देरी से आने के लिए खेद जताया, बताया कि एक जरूरी काम से गई थी। जेएम ने विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। जल भराव को लेकर जेएम ने एक कमेटी का गठन किया। शिकायतकर्ताओं ने जेएम से ही मौके पर आने को कहा। जेएम ने कहा कि अगर कमेटी काम नहीं करेगी तो वही मौके पर आएंगे। इस दौरान कुल 73 शिकायतें दर्ज की गई। मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हो पाया।


Exit mobile version