लोनिवि इंजीनियरों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

नई टिहरी। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि टिहरी शाखा के इंजीनियरों ने लंबित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। संगठन पदाधिकारियों ने सरकार शीघ्र सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लोनिवि के आह्वान पर लोनिवि में कार्यरत इंजीनियरों ने शुक्रवार को सुबह 10 से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार कर सरकार से मांगों के निस्तारण की मांग की। संगठन के मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद नेगी ने शासन स्तर से बीते माह अपर सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अपर सहायक अभियंताओं के नियम विरुद्ध हुये स्थानांतरण को रद्द करने, पीएमजीएसवाई संवर्गीय खंड जो वर्तमान समय में समाप्त कर दिये गये है, उन्हें पुनर्जीवित किये जाने,अन्य प्रदेशों की भांति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत की गाइड लाइन अनुसार प्रदेश में लोनिवि को मुख्य कार्यदायी संस्था बनाने, लोनिवि में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स की शासन स्तर से संबधिंत समस्याओं के समाधान हेतु संघ एंव सचिव लोनिवि के मध्य ग्रीवांस बैठक का आयोजन प्रत्येक तीन माह की मांग की। संगठन जिलाध्यक्ष निर्मल नेगी ने डोबरा-चांठी पुल के पीआईयू को निर्माण खंड लोनिवि टिहरी में परिवर्तित करने, बदरीनाथ पीआईयू हेतु अलग से पदों को सृजित करने, कार्यस्थल पर दुर्घटनाग्रस्त गंभीर रुप से घायल, दिव्यांग, गंभीर रुप से बीमार एंव अनुरोध के आधार पर अभियंताओं का सुगम में स्थानातरण करने सहित 21 सूत्रीय मांगों के प्रदेश सरकार से निस्तारण की मांग की। बताया 18 जुलाई को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ टिहरी से जुड़े लोग देहरादून में आयेाजित धरने में प्रतिभाग करेंगे। कार्यबहिष्कार करने वालों में नीतू चौहान, पीएस बुटोला, मोहन सिंह, नीरज नौटियाल, बृजेश अंथवाल,आनंद किशोर, उषा बिष्ट,अनूप कुमार, पूज, मंजू आदि मौजूद थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version