पुताई के दौरान पांचवीं मंजिल से गिरा मजदूर, हालत नाजुक

रुद्रपुर(आरएनएस)। मेट्रोपॉलिस सोसाइटी में पुताई का काम रहा मजदूर पांचवीं मंजिल से गिर गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। आरोप है कि मजदूर बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, दिनेशपुर निवासी धीरज सरदार बुधवार को मेट्रोपॉलिस सोसाइटी के सी-11 ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर झूला लगाकर पुताई का काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे जा गिरा। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद सोसाइटी प्रबंधन और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में मेंटिनेंस शुल्क के नाम पर हर माह भारी रकम ली जाती है, लेकिन पुताई जैसे जोखिमपूर्ण कार्यों में न तो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए और न ही मॉनिटरिंग की गई। यदि सुरक्षा इंतजाम होते तो यह हादसा टाला जा सकता था। सोसाइटी अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने कहा कि हमने पुताई का काम ठेकेदार को दिया था और उसे पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाएं और नियमों के तहत ही कार्य कराया जाए। ठेकेदार को बुलाया जाएगा। जांच की जाएगी कि आखिर कहां चूक हुई। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।