
उत्तरकाशी(आरएनएस)। टौंस वन प्रभाग पुरोला के अंतर्गत जंगलों में भीषण आग थमने का नाम नहीं ले रही है। जंगलों की भड़की आग के सामने वन विभाग के सारे तामझाम फेल साबित हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से टौंस वन प्रभाग के अंतर्गत हुडोली, चन्देली, गुतु गाड़, शिकारू, करड़ा, मैराना, नेत्री, स्वील आदि के नजदीकी जंगलों में आग से जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं। जिससे वातावरण में धुंध छाई है। आग को काबू करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। कई हेक्टेयर में जंगलों की आग लगातार फैलती ही जा रही है। उप वन संरक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि आजकल ऑफ सीजन में जंगलों में लगी आग मानवजिनत है। लोग नई घास उगने के लालच में जंगलों में आगजनी करते हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीएफओ ने कहा कि फायर सीजन मई और जून में होता है। जब विभाग जंगलों की आग बुझाने के लिए मानव संसाधन पहले से ही तैयार रखते है लेकिन इस वक्त विभाग के पास पर्याप्त मानव संसाधन की भी कमी रहती है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगलों में आग न लगाने के साथ ही विभाग को सहयोग देने की अपील की।