पुरस्कार वितरण के साथ दीप महोत्सव संपन्न
बागेश्वर(आरएनएस)। ग्राम पंचायत मटेना में आयोजित दीप महोत्सव पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। इस मौके पर गांव में रास्ते के निर्माण के लिए विधायक पार्वती दास ने दो लाख रुपए देने की घोषणा की। नवयुवक मंगल दल मटेना के तत्वाधान में आयोजित 49 वें दीप महोत्सव में दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने चमूधार व बाणेश्वर को सड़क से जोड़ने व स्यालाटीट को लिंक मार्ग बनाने की घोषणा की। कौसानी के जिपंस के प्रतिनिधि जेसी आर्या ने मटेना व कटारमल गधेरे से रास्ते के निर्माण के लिए डेढ़ लाख-डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में समां बाध दिया। मैं पहाड़ों को रैबासी तु दिल्ली रुण वाली गीत पर वैशाली खुल्बे ने शानदार नृत्य किया। रेडक्रॉस सोसायटी ने गांव के मेधावी छात्र हर्षित बड़सीला व आदित्य बड़सीला को सम्मानित किया। ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष कैलाश खुल्बे ने तथा संचालन संरक्षक चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, मधुसूदन जोशी, जिला प्रचारक भरत जी, नंदन सिंह अल्मिया, जिपंस जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, इंद्र सिंह फर्सवाण, डीके जोशी, भैरव नाथ टम्टा, डा. हेम चंद्र दुबे, मोहन जोशी मौजूद रहे।