पुरानी पेंशन बहाली पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। मोर्चा ने जल्द ही मांग पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि निवेदन से लेकर आवेदन तक सभी प्रक्रियाओं का ख्याल कर्मचारियों द्वारा रखा जा चुका है । जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि नई पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिक सेवानिवृत्त होने पर सम्मानजनक जीवन जीने लायक धनराशि भी पेंशन के रूप में नहीं पा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि वह कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली मांग के बारे में गंभीरता से विचार करे। बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा बागेश्वर में विकासभवन सभागार व जिला चमोली में श्री देव सुमन विश्व विद्यालय परिसर में जिला स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को मजबूती देने के लिए रविवार 20 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली के जनपदीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जनपदीय अधिवेशन में मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अधिवेशन में मजबूत कार्यकारिणी का गठन करने में सहयोग करने की अपील की गई है।