पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा चलाएगा ट्विटर अभियान

पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की गूगल मीट का आयोजन किया गया।  गूगल मीट में राजस्थान सरकार द्वारा नई पेंशन योजना को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गयाl बैठक में निर्णय लिया गया कि मोर्चा पोस्टकार्ड के माध्यम से भी राजस्थान के मुख्यमंत्री को आभार ज्ञापित करेगा l राज्य भर से इसके लिए धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगेl

शनिवार को हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 27 फरवरी को प्रदेश भर में ट्विटर के माध्यम से भी एक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें देशभर में पुरानी पेंशन बहाल करने की अलख जगाने का कार्य किया जाएगा और राजस्थान की तर्ज पर पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की जाएगी l बैठक में राष्ट्रीय प्रेस सचिव मिलिंद बिष्ट, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रांतीय महिला अध्यक्ष योगिता पंत, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.डीसी पसबोला, प्रांतीय प्रेस सचिव डा. कमलेश कुमार मिश्र आदि शामिल थे।