
हरिद्वार(आरएनएस)। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के आह्वान पर शुक्रवार को जनपद हरिद्वार के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने ओमपुल पर सामूहिक उपवास रखकर केंद्र और राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की मांग की। आंदोलनकारियों ने नई पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को कर्मचारी विरोधी बताते हुए कहा कि जब सरकार विकल्प का अधिकार दे रही है तो पुरानी पेंशन का विकल्प क्यों नहीं दिया जा रहा। उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने की। जिलाध्यक्ष सुखदेव सैनी और जिलामंत्री दीपक चौहान ने संयुक्त रूप कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू कर दी गई है, जिससे देशभर के कर्मचारी व शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं। उन्होंने एनपीएस और यूपीएस को शेयर बाजार पर आधारित असुरक्षित योजना बताते हुए कहा कि यह कर्मचारियों के भविष्य के लिए घातक है। उपवास कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार एनपीएस और यूपीएस का विकल्प कर्मचारियों को दे सकती है तो ओपीएस क्यों नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह, संगठन मंत्री सुरेशपाल, जिलामंत्री जितेंद्र चौधरी, प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन से दर्शन सिंह, राजकीय शिक्षक संघ से उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, मंजू कक्कड़, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी, विनोद यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ से विपिन सैनी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ से विनय कुमार, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन से जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, जिला मंत्री अनिल चौधरी, सिंचाई विभाग से मनोज बरछीवाल, आयुर्वेद विभाग से खीमानंद भट्ट, स्वास्थ्य विभाग से मनोजचंद, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग से जिलाध्यक्ष योगेश कुमार सहित कई विभागों के प्रतिनिधियों ने साफ किया कि पुरानी पेंशन उनकी सेवानिवृत्ति के बाद जीवन का आधार है और इसे बहाल कराने तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त मदनपाल सिंह, प्रमोद अधाना, कुलदीप सैनी, शिवकुमार पाल, तारा सिंह, कुलदीप सिंह, बबलू अधाना, सतेंद्र कुमार, ज्योतिराम, बृजमोहन मौर्य, तेजवीर सैनी, सोमपाल, संदीप पाराशर, विनोद, चंद्रकांत बिष्ट, अतुल कुमार, अश्वनी कुमार, पंकज कुमार, गोविंद सिंह, सचिन कुमार, भारद्वाज, रिकांत, गोपाल, भारत सिंह, विपिन सचान, प्रबल सिंह, अनिल सिंह, चांदमल, अशोक कुमार, अव्वल सिंह, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।