पुरानी जेल परिसर में बनने वाली पार्किंग का व्यापारियों ने किया विरोध

काशीपुर(आरएनएस)। पुरानी जेल परिसर में बनने वाली पार्किंग का व्यापार मंडल ने विरोध किया। व्यापारियों ने पार्किंग निर्माण के लिए रतन सिनेमा मार्ग को घटाकर सात से पांच मीटर करने का आरोप लगाया। उन्होंने मार्ग के छोटा होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। एएसपी से मुलाकात के दौरान सड़क चौड़ीकरण के बाद पार्किंग निर्माण की बात कही। गुरुवार को व्यापारियों ने एएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचकर पार्किंग निर्माण को लेकर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने एएसपी अभय प्रताप सिंह से मुलाकात कर रतन सिनेमा मार्ग का चौड़ीकरण करने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि रतन सिनेमारोड मुख्य मार्ग से बाजार को जोड़ता है। इसके चलते इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। उन्होंने बताया कि पार्किंग का निर्माण सड़क चौड़ीकरण के बिना होने से सात मीटर का मार्ग छोटा होकर केवल पांच मीटर का रह जाएगा। जिसके चलते मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहेगी। उन्होंने पार्किंग निर्माण से पूर्व रोड के चौड़ीकरण की मांग की है। यहां राजीव घई, चक्रेज जैन, राजीव परनामी, संजय भाटिया, ललित बाली आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version