पुरानी एसीपी बहाल करने को सचिवालय संघ ने बनाया दबाव

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड सचिवालय संघ ने पुरानी एसीपी का लाभ देने को शासन पर दबाव बनाया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ देने की मांग की। अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि पुरानी एसीपी के तहत कर्मचारियों को 10, 16 और 26 वर्ष पर पदोन्नत वेतन का लाभ सुनिश्चित कराया जाए। ताकि कर्मचारियों को होने वाले वित्तीय नुकसान को रोका जा सके। कहा कि एसीपी की नई व्यवस्था 10, 20, 30 वर्ष से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों को पुरानी व्यवस्था के तहत पुरानी एसीपी को लागू किया जाए। कहा कि राजस्थान में आठ, 18 और 27 वर्ष पर एसीपी का लाभ दिया जा रहा है। हरियाणा में आठ, 16 और 24 वर्ष में लाभ मिल रहा है। हिमाचल में यही व्यवस्था आठ, 16 औ 24 वर्ष है। इसके साथ ही चार, नौ और 14 वर्ष की व्यवस्था चुनने का भी विकल्प दिया गया है। उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को राहत दी जाए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव वित्त को कर्मचारियों की मांगों का परीक्षण कर फैसला लेने के निर्देश दिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version