पुराने कलेक्ट्रेट भवन में जल्द बने हैरिटेज भवन

पौड़ी(आरएनएस)। नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने पुराने कलक्ट्रेट भवन में सीएम घोषणा के तहत हैरिटेज भवन बनाने व सीएमओ आवास के पास चयनित भूमि पर ही त्रिशुल पार्क का निर्माण करने की मांग की है। कहा कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा इन कार्य पर व्यवधान किया जाता है तो समिति इसका पुरजोर विरोध करेगी। शनिवार को नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पुराने कलक्ट्रेट भवन को हैरिटेज के रूप में विकसित किया जाए, जिससे शहर में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने डीएम से सीएमओ आवास के पास त्रिशुल पार्क बनाने के लिए चयनित भूमि पर जल्द ही पार्क बनाने व धारा रोड से अपर बाजार तक हैरिटेज स्ट्रीट बनाने की मांग उठाई है। डीएम से मिलने वालों में समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, केदार सिंह गुसांई, कुसुम नेगी, गिरीश चंद्र बड़थ्वाल, शिवप्रसाद रतूड़ी, मकान सिंह रावत आदि शामिल थे।