पंजाब से हरियाणा जाने वालों की एंट्री बंद, किसानों का दिल्ली कूच… शंभू बॉर्डर सील

चंडीगढ़ (आरएनएस)। किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करना है। उसके मद्देनजर प्रशासन ने प्रबंध कड़े कर दिए हैं। पंजाब के किसान 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे और इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 संगठनों के सदस्यों ने दिल्ली कूच करनी है। पंजाब और हरियाणा के बीच बने शंभू बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग लगा सील कर दिया गया है। घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज को भी बंद कर दिया है। उसके अंदर भी खुदाई की जा रही है ताकि किसान ट्रैक्टरों से उसके जरिए न निकल सकें।
पुलिस ने अंबाला से पटियाला-लुधियाना जाने वाला मार्ग बंद कर दिया है और वाहनों को चंडीगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं, अंबाला के शहजादपुर में किसान आंदोलन को लेकर आर्म्ड फोर्स की टुकड़ी तैनात है। इसके साथ ही कई दिनों से पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर इसकी तैयारी चल रही है। बॉर्डर पर पुलिस ने डिवाइडर ब्लॉक और बैरिकेड पहुंचा दिए गए हैं। अंबाला-राजपुरा रोड पर देवीनगर के पास सर्विस रोड को डिवाइडर ब्लॉक से बंद कर दिया है। अंबाला-राजपुरा राजमार्ग बंद कर दिया है।


x