पंप व फिल्टर ऑपरेटरों को नहीं मिला 3 साल से बोनस

श्रीनगर गढ़वाल। जल संस्थान कोटेश्वर-सिल्काखाल पंपिंग योजना में कार्यरत पंप व फिल्टर ऑपरेटरों ने ठेकेदार द्वारा बोनस व बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता न दिए जाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिए ज्ञापन में पंप व फिल्टर ऑपरेटरों ने कहा है कि उन्हें 3 वर्ष से बोनस नहीं दिया गया है। जबकि देवप्रयाग डिवीजन के अन्य पेयजल योजना में कार्यरत पंप व फिल्टर ऑपरेटरों को यह समय पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंहगाई भत्ता 340 रूपए जो एक अप्रैल 2022 से बढोत्तरी के रूप में लागू है उसका भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बोनस व बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता दिलाए जाने की मांग की है।