पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली ,14 फरवरी (आरएनएस)। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर लेथपोरा में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को आज श्रद्धांजलि दी गई। दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर सीआरपीएफ के जवानों को याद किया और लिखा कि भारत राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को नहीं भूला जा सकता है। आज का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दो बरस बीतें, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये और कई गंभीर रूप से घायल हुए। यह दिन इतिहास में एक और वजह से भी दर्ज है।


error: Share this page as it is...!!!!