पुलिया से टकराकर 2 हिस्सों में बंटी बोलेरो, 3 सिपाहियों समेत 4 की हुई मौत

मथुरा (आरएनएस)।  उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पुलिया से टकराने के बाद बोलेरो 2 हिस्सों में बंट गई। इसमें सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस टीम अगवा की गई युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश में जा रही थी।
सूचना पर पहुंची सुरीर पुलिस ने शव कब्जे में लिए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सडक़ हादसे से एक्सप्रेसवे की एक लाइन बंद हो गई। हादसा आगरा से नोएडा जाते हुए मार्ग पर हुआ।
हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे की एक लाइन वाहनों की कतार से जाम हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया और रास्ते को सुचारू कराया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!