पुलभट्टा पुलिस ने 620 ग्राम चरस संग एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।    पुलभट्टा पुलिस ने 620 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार को बरा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज कुमार पुलिस कर्मियों के साथ ग्राम बरी से नदेली रोड यूपी बॉर्डर की ओर जा रहे थे। इस दौरान तिराहे पर उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने थैले से कुछ सामान एक युवक को देते हुए देखा। युवक की नजर जब पुलिस कर्मियों पर पड़ी तब वह भाग कर गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। पुलिस ने शक होने पर बुजुर्ग व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके थैले की तलाशी लेने पर 620 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस बेचकर अपना घर चलाता है। उसे चरस एक छोटा हाथी गाडी का चालक देकर जाता है। जिसे वह 1200 रुपये तौला के हिसाब से खरीदकर 1600 रुपये तौला के हिसाब से फुटकर में नशेड़ी लोगो को बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।