पुल से व्यक्ति ने लगाई नदी में छलांग, एसडीआरएफ ने बचाया

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। मुख्यालय स्थित अलकनंदा नदी पर बेलनी पुल से बीती मध्य रात्रि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी। इसी बीच पुल पर चल रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम कुछ ही समय में मौके पर पहुंची जिसके बाद त्वरित रेस्क्यू कर व्यक्ति को घायल अवस्था में निकाल दिया गया है जिसका उपचार चल रहा है। फिलहाल वह स्वस्थ है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम मय जरूरी रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। उप निरीक्षक आशीष डिमरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति पुल पर चढ़ा हुआ था। देखते ही उसने अचानक अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ टीम द्वारा बिना समय गंवाए त्वरित कार्यवाही करते हुए डूब रहे व्यक्ति तक पहुंच बनाई जबकि अलकनंदा नदी से घायल अवस्था में रेस्क्यू कर उचित उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस उक्त व्यक्ति के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उससे पूछताछ की जा सके।