पुल बना नहीं बोर्ड पहले लगा दिया

पिथौरागढ़। पांखू में सेरागाड में बनाया जा रहा 24 मीटर लंबा स्पान का स्टील गार्डर पुल का निर्माण कार्य 11 माह बाद भी पूरा नही हो सका है। लंबा समय बीते जाने के बावजूद कार्यदायी संस्था आधार स्तंभ की दीवार ही बना सकी है। निर्धारित समय में तो कार्यदायी संस्था पुल नहीं बना सकी, लेकिन बगैर पुल निर्माण के ही साईन बोर्ड सड़क किनारे जरूर खड़ा कर दिया है। मार्च 2022 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बौंगाड़-तोराथल सड़क में सेरागाड में स्टील गार्डर पुल का भी निर्माण कार्य शुरू हुआ। करीब एक करोड़ 42 लाख से पुल का निर्माण होना है। लेकिन अब तक पुल बनकर तैयार नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान मनोज कार्की का कहना है कि पुल निर्माण का जिम्मा एनपीसीसी मुनस्यारी पर है। लेकिन पुल निर्माण को विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा। कहा हद तो तब हो गई जब विभाग ने 13 दिसंबर 2022 को पुल के कार्य पूर्ण होने का साइन बोर्ड लगा दिया। जबकि हकीकत में अभी पुल का कार्य शुरू हुआ ही नही हैं। विभाग की इस कारनामे से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र ही पुल अस्तित्व में नहीं आया तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।


Exit mobile version