पुजारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हरिद्वार। मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में एक पुजारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में पुजारी ने लिखा है कि जीवन जीने की इच्छा खत्म होने के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक विनीत शास्त्री वाशिंकर निवासी शरद विहार कॉलोनी निकट अवधूत मंडल आश्रम में पूजा पाठ का काम करते थे। वह हरिद्वार से बाहर दूसरे शहरों में जाकर भी पूजा-पाठ संपन्न कराते थे। रविवार की शाम विनीत शास्त्री ने अपने कमरे में जाकर रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। आवाज सुनकर उनकी मां और परिवार के बाकी सदस्य दौडक़र कमरे में पहुंचे तो देखा कि विनीत शास्त्री खून से लथपथ फर्श पर पड़े हुए थे। आनन-फानन में उन्हें रानीपुर मोड़ पर एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुजारी की खुदकुशी की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे और रिवाल्वर कब्जे में ले ली। मौके से तीन कारतूस और एक खाली खोखा भी बरामद हुआ। कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें पुजारी ने लिखा है कि जीवन जीने की इच्छा खत्म हो गई है, जिस कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version