प्रोत्साहन राशि जारी नहीं होने पर रोष

कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग में कार्यरत उपनल कार्मिकों को पिछले 15 माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाया है, जिस कारण कार्मिकों में रोष पनप रहा है। इस संबध में कार्मिकों की आयोजित बैठक में दैनिक संविदा व आउटसोर्स कमचारी संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबध में उपनल कर्मियों ने प्रभागीय वनाधिकारी से वार्ता भी की थी। वार्ता में प्रभागीय वनाधिकारी ने बजट उपलब्ध होने पर प्रोत्साहन राशि जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। वहीं प्रभाग में कार्यरत फील्ड श्रमिकों को भी लंबे समय से बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि प्रभाग श्रमिक हितों की अनदेखी कर रहा है। अधिकारियों से इस संबध में वार्ता करने पर वे सीधे उपनल के अधिकारियों से बात करने के लिए कह रहे हैं। इस कारण श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि श्रमिकों की मांगों पर शीघ्र ध्यान न दिए जाने की स्थिति में वे कार्य बहिष्कार करने पर बाध्य होंगे। बैठक में विकास नेगी, प्रदीप जुयाल, डबल सिंह, राम सिंह, प्रदीप कुमार, हेमा देवरानी, आकाश रावत, पवन नेगी, राजेश नेगी और जगत नेगी सहित सभी श्रमिक मौजूद रहे।