प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को चोरों ने बनाया निशाना

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को निशाना बनाकर नगदी-सामान चोरी कर लिया गया। प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर कनखल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। घटना क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां जियोपाता मार्ग की है। रोजाना की तरह शनिवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर सहीद मलिक अपने कार्यालय पर पहुंचे तब हैरान रह गए। देखा कि शटर फाड़ा हुआ था। अंदर पहुंचने पर देखा कि कुर्सियां, इनवरटर-बैट्री और मेज की दराज में रखे 21 हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना मिलने पर कनखल पुलिस ने निरीक्षण किया। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!