
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, अल्मोड़ा के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र कुमार पंत उत्तर प्रदेश एनाटॉमिकल सोसाइटी के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्हें यह दायित्व दूसरी बार मिला है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में 6 और 7 अक्टूबर को आयोजित उत्तर प्रदेश एनाटॉमिकल सोसाइटी चैप्टर के वार्षिक अधिवेशन में डॉक्टर पंत का चयन उपाध्यक्ष पद पर किया गया। इस अधिवेशन में देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) के विशेषज्ञों ने भाग लिया। अधिवेशन के दौरान प्रोफेसर पंत ने वैज्ञानिक सत्र में चेयरपर्सन के रूप में भी सहभागिता की। इस दौरान टेंपोरल बोन डिसेक्शन सहित एनाटॉमी के क्षेत्र में उपयोगी आधुनिक तकनीकों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में विभिन्न शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और एनाटॉमी विषय से जुड़े नवाचारों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। प्रोफेसर डॉक्टर महेंद्र कुमार पंत इससे पूर्व राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा और रजिस्ट्रार, चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के पदों पर कार्य कर चुके हैं। लगभग तीन माह पूर्व उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में कार्यभार ग्रहण किया है। डॉक्टर पंत मूल रूप से अल्मोड़ा के ही हैं और उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर से शिक्षा प्राप्त की है। उनके इस चयन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सी.पी. भैसोड़ा सहित संकाय सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।