प्राइवेट सेक्टर की मदद से संवरेंगे हरिद्वार के 939 स्कूल

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 939 सरकारी स्कूलों को प्राइवेट सेक्टर की मदद से संवारा जाएगा। शुक्रवार को इस मुहिम की शुरूआत 32 स्कूलों के साथ हुई। कैंट रोड स्थित सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज और रिलेक्सो फाउंडेशन के प्रतिनिधि गंभीर अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। रिलेक्सो फाउंडेशन इन 32 स्कूलों में बुनियादी संसाधनों का विकास करेगा। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस मुहिम से स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। हरिद्वार से शुरू हो रहा यह अभियान सबको गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में निश्चित रूप से मददगार होगा। डीएम-हरिद्वार सी. रविशंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम को विद्यालय अंगीकरण कार्यक्रम नाम दिया गया है। पहले चरण में हरिद्वार के 939 सरकारी स्कूलों को विभिन्न कॉर्पोरेट समूह अपनाएंगे। इनमें 666 प्राथमिक,170 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 68 माध्यमिक और 35 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूलों के रूप में बदलने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत कॉरपोरेट समूहों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अपर सचिव नीरज खेरवाल, डीईओ- माध्यमिक एचपी विश्वकर्मा, डीईओ-बेसिक वीएस चतुर्वेदी आदि भी मौजूद रहे।


Exit mobile version