पृथ्वीराज चौहान के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : सीएम

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम राजपुर रोड स्थित एक सिनेमा हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ ‘सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की वीरगाथा पर आधारित है, हर वर्ग के लोगों को यह फिल्म देखकर पृथ्वीराज चौहान के जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी, वीरता और शौर्य से आने वाली पीढ़ी को प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया और जीवन में कभी हार नहीं मानी। सभी लोगों को यह फिल्म देखकर उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कृषि मंत्री गणेश जोशी, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व काबीना मंत्री अमृता रावत, भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version