पृथ्वीनाथ मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर होगा हनुमान चालीसा का पाठ
देहरादून(आरएनएस)। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल की बैठक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के लोकार्पण पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर सहमति बनी। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया कि अयोध्या में श्री राम लला प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मंदिर सेवा दल द्वारा एक कन्या का विवाह करवाया जाएगा। जब सारा देश दीप प्रज्वलन व अन्य उत्सव मना रहा होगा तो उसी समय सेवा दल द्वारा एक ऐसी कन्या का विवाह करवाया जाएगा जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है। 15 जनवरी को मकरसक्रांति पर डी होलसेल एसोसिएशन जनरल मर्चेंट के साथ मिलकर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा। रिंकू जागरण पार्टी एवं श्रद्धालुओं द्वारा लगातार 108 बार श्री हनुमान चालीसा के पाठ और भजन कीर्तन दिन भर होंगे। भंडारे का आयोजन होगा। लगभग 51 किलो लड्डू का भोग लगेगा। सांय काल आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में सेवा दल द्वारा लगभग 501 दीयों की श्री राम रंगोली प्रज्वलित होगी। श्रद्धालु भी अपने-अपने घरों से दीपक लाकर मंदिर में प्रज्जवलित कर सकेंगे। रात्रि में भव्य आतिशबाजी होगी। मंदिर व आसपास के क्षेत्र को भव्य रूप से सजाया जाएगा। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, उमेश जिंदल, राजेंद्र आनंद, विनोद अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, रोहित अग्रवाल, अनुराग गोयल, राजकुमार गुप्ता, दीपक मित्तल, कान्हा मित्तल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।