हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रहा छात्रसंघ समारोह का आखिरी दिन

देहरादून(आरएनएस)। डीएवी कालेज में छात्रसंघ समारोह का आखिरी दिन हिमाचली गायक विक्की चौहान के नाम रहा। उनकी एक एक बढ़कर एक प्रस्तुति ने वहां छात्र छात्राओं को जमकर नचाया। इसके अलावा कालेज के छात्र छात्राओं ने भी अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम के दौरान पहुंचे विधायक खजानदास ने कालेज में बुनियादी सुविधाओं के लिए दस लाख रुपए अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि डीएवी कालेज हमेशा से ज्ञान की पाठशाला रहा है। यहां से निकले छात्र आज देश ही नहीं दुनिया में बड़े बड़े मुकामों पर हैं। कहा कि छात्र जीवन में ही युवाओं को अपनी जिंदगी और कैरियर चुनने का मौका मिलता है। कहा कि देवभूमि में आज जिस तरह से नशा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है उसे भी रोकना होगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि युवा इतिहास बदलने का दम रखने हैं। कहा कि सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में बढाने के लिए काम कर रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डीएवी की राज्य में अपनी अलग पहचान है। ऐसे में छात्रों को इसे बनाकर रखना होगा। कहा कि सरकार शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर प्रयास कर रही है। इस दौरान प्राचार्य डा. एसके सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, महासचिव सुमित कुमार, यशवंत पंवार सहित कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version