
लंबे समय से खाली पड़े प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद अब भरे जाएंगे शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिया गया है अब तक बैकलॉग के पदों को लेकर हाई कोर्ट में याचिका विचाराधीन थी जिसमें शिक्षकों के बैकलॉग और खाली पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर रोक हटाते हुए प्रक्रिया जारी निरने के निर्देश दिए गए हैं राज्य में अब 564 पदों पर राज्य प्रारंभिक शिक्षक अध्यापन पंचम संशोधन सेवा नियमावली 2018 के तहत भर्ती की जाएगी।
आदेश में उन्होंने निदेशक विद्यालयी शिक्षा को कहा है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए 2018 में जारी विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जाय। अपर निदेशक ने बीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है।
विद्यालयी शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में विभिन्न जिलों में कुल 625 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इनमें अधिकतर पद बैकलाॅग के थे। लेकिन, कुछ अभ्यर्थियों के हाईकोर्ट में जाने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया लटक गई। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी।
सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा निदेशक को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।