प्रेमनगर सेनेटरी स्टोर चोरी में कबाड़ बीनने वालों ने की चोरी

देहरादून। कबाड़ बीनने वाले दून में लगातार अपराधिक वारदातें कर रहे हैं। पिछले करीब एक महीने में छह से ज्यादा ऐसी छोटी बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है, जिनमें कबाड़ बीनने वाले लोग शामिल रहे। रविवार को प्रेमनगर स्थित सेनेटरी स्टोर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार किए। यह भी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। हर्षित भाटिया का प्रेमनगर में ठाकुरपुर रोड पर सेनेटरी स्टोर है। शुक्रवार सुबह देखा तो चोर अंदर से तार के बंडल समेत करीब ढाई लाख रुपये का सेनेटरी का सामान चुरा ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों को दरू चौक प्रेमनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान शांति (45) पत्नी गनोर साहनी, मीना देवी (22) पत्नी दुरती साहनी, पूजा (21) पत्नी दशरथ साहनी तीनों हाल निवासी कांवली रोड और शोभित (29) पुत्र नंदलाल साहनी निवासी मेहूंवाला माफी ऋषिनगर सभी मूल निवासी बिहार के रूप में हुई है।