प्रेमी के साथ पुलिस के पास पहुंची छात्रा

रुड़की। करीब एक सप्ताह पूर्व नारसन क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा उस समय लापता हो गई थी जब वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। नाबालिग का कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को अपहृत छात्रा स्वयं अपने प्रेमी के साथ पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। नारसन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 फरवरी की सुबह रोजाना की तरह उसकी 17 वर्षीय पुत्री स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटी। जिस पर परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की। लेकिन जब उसका कोई पता नहीं लगा तो पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को अपहृत छात्रा अपने प्रेमी के साथ नारसन पुलिस चौकी पहुंची। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी। पुलिस ने छात्रा को अभिरक्षा में ले लिया तथा आरोपी युवक को मुकदमे का हवाला देकर गिरफ्तार कर लिया। महिला उपनिरीक्षक अंशु चौधरी ने बताया कि छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नितिन पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम रेशम माजरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून बताया है।