प्रेम विवाह को लेकर युवक युवती की कोतवाली में बहस

 रुडकी।  प्रेम विवाह को लेकर युवक और युवती की कोतवाली में बहस हो गई। दोनों पक्षों के लोगों ने किसी तरह युवक-युवती को शांत कराया। प्रेमिका की ओर से प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक और युवती का करीब पांच साल से प्रेम प्रसंग चला रहा है। दोनों की फोन पर बातचीत होने के अलावा मिलना जुलना है। करीब एक साल पूर्व प्रेमी और प्रेमिका में मनमुटाव हो गया था। जिसकी शिकायत प्रेमिका ने कोतवाली में की थी। हालांकि दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने प्रेमी और प्रेमिका के बीच समझौता करा दिया था। बुधवार को प्रेमी और प्रेमिका एक बाद फिर से आपस में उलझ गए। प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी ने एक साल के अंदर विवाह करने की बात कही थी। लेकिन अब प्रेमी ने प्रेम विवाह से साफ इनकार कर दिया है। जिसके बाद दोनों में पहले गांव में कहासुनी हुई। जिसके बाद एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर दोनों कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली पहुंचने के बाद प्रेमी और प्रेमिका पक्ष के लोग भी आपस में उलझते नजर आए। प्रेमिका का आरोप है कि शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए गए हैं। अब प्रेमी ने प्रेम विवाह से इनकार कर दिया है। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।