विधायक सुमित के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय : प्रीतम सिंह

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश द्वारा सीएम की समीक्षा बैठक का बहिष्कार करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया को जारी बयान में प्रीतम ने कहा कि विधायक सुमित के साथ किया गया दुर्व्यवहार बेहद निंदनीय है। प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में बैठी धामी सरकार की शह पर शासन और प्रशासन द्वारा विपक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। प्रीतम ने कहा कि विपक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद्र व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है। कांग्रेस पार्टी इसका घोर विरोध करती है और इस तरह की अलोकतांत्रिक परिपाटी के खिलाफ सड़क से सदन तक आवाज उठाने का काम करेगी।


Exit mobile version