सरकार चलाने वाला एप कब बनाया जाएगा: प्रीतम सिंह
देहरादून। देहरादून पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि सरकार गड्डे भरने से लेकर कूड़ा उठाने तक के लिए एप लांच कर रही है। अब इंतजार इस बात का है कि सरकार चलाने वाला एप कब आएगा?
मंगलवार को विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रीतम सिंह ने सरकार को हर मार्चे पर नाकाम करार देते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती परीक्षा लीक प्रकरण में सरकार ने सीबीआई जांच की मांग ठुकरा कर आरोपियों को बचाने का काम किया है। सरकार विपक्ष पर न्यायिक प्रक्रिया के प्रति अविश्वास जताने का आरोप लगा रही है, जबकि विपक्ष को न्यायिक प्रक्रिया के बजाय जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है।
प्रीतम ने कहा कि 2022 में बड़े – बड़े वायदे कर सत्ता में आने वाली सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है, उल्टा रोजगार मांग रहे युवाओं पर लाठी चार्ज कराया। कहा कि देहरादून में पूरी सरकार रहती है, मंत्रियों को जब यहां की सड़कों के गड्डे नजर नहीं आ रहे हैं तो एप जारी करने से क्या गड्डे भर जाएंगे?
उन्होंने कहा कि सरकार एप जारी कर समस्या को लेकर पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक राजकुमार, उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, संजय किशोर, प्रभुलाल बहुगुणा, राजेंद्र शाह उपस्थित हुए।