कांग्रेस अपनी बातें जनता तक सही तरीके से नहीं पहुंचा पाई: प्रीतम सिंह

विकासनगर। लगातार पांचवीं बार विधायक चुने जाने के बाद रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चकराता पहुंचने पर विधायक प्रीतम सिंह का स्थानीय जनता पारंपरिक वाद्य यंत्रों और लोकनृत्य के साथ स्वागत किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस अपनी बातें और भाजपा सरकार की कमियों को जनता तक सही तरीके से नहीं पहुचा पाई। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चकराता में होली और दीवाली एक साथ मनाई।
चकराता विधानसभा के प्रवेश द्वार हरिपुर से खुली जीप में सवार होकर विधायक प्रीतम सिंह ने रोड शो निकाला। प्रीतम सिंह हरिपुर, कालसी, साहिया होते हुए समाल्टा पहुंचे, जहां उन्होंने चालदा महाराज के मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र और प्रदेश की जनता की खुशहाली की मन्नत मांगी। रोड शोक दोपहर को चकराता पहुंचा, जहां शहीद चौक पर प्रीतम सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अपनी बातें और भाजपा सरकार की कमियों को जनता तक सही तरीके से नहीं पहुचा पाई। बावजूद इसके जनता का निर्णय सिरोधार्य है। अब अगले पांच साल तक कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए जनहित की लड़ाई लड़ेगी। कहा कि जिन लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान उनपर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था, उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की चुनौती दे रहा हूं। विपरीत परिस्थिति में भी जौनसार बावर की जनता ने जिस तरह से साथ दिया है, उसका ऋण नहीं चुकाया जा सकता है। विधान सभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति विकास के लिए हमेशा कार्य किया जाएगा। इस दौरान कालसी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय नेगी, सरदार सिंह तोमर, उमादत्त, दीवान सिंह, शहर अध्यक्ष सुनील जैन, पंकज जैन, कमल रावत, ममता चांदना, नवीन जैन, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे। चकराता से जाड़ी, लोखंडी, कोटी कनासर, रोटा खड्ड, सावड़ा, दारागाड होते हुए निवर्तमान चकराता विधायक का रोड शो त्यूणी पहुंचा। जहां जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार ने त्यूणी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य रुकवाया हो। लेकिन इस कार्यकाल में सौ बेड के नर्सिंग कॉलेज निर्माण के लिए सरकार पर पूरा दबाव डाला जाएगा, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सके। इस दौरान यशपाल ठाकुर, मातबर राणा, किशन राणा, कृपा राम शर्मा, भागीराम डोभाल, मदन चंद्र आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version