पीआरडी की शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 से

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी की नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा एस के पन्त की अध्यक्षता में आज विकास भवन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी ने आयोजित होने वाली नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल आयोजन के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को परीक्षा हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक पुलिस लाईन मैदान अल्मोड़ा में आयोजित की जाएगी, जिसमें जनपद अल्मोड़ा के 871 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, जिसमें 248 महिला और 623 पुरूष अभ्यर्थी सम्मिलित है। परीक्षा आयोग द्वारा निर्धारित समय से आयोजित की जायेगी। उन्होंने उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो-पहचान पत्र तथा एक नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लायें। उक्त बैठक में पुलिस विभाग से सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, व0प्र0अधिकारी युवा कल्याण विभाग टी एस गड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version