वेतन के लिए भटक रहे पीआरडी के जवान

देहरादून। पिछले दो वर्षों से एसडीआरएफ में तैनात अल्प वेतन भोगी पीआरडी के 62 जवानों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। तीन महीने का वेतन नहीं मिलने से परेशान पीआरडी के जवान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना से मिलने पहुंचे।
उन्होंने धस्माना को बताया कि अभी तक उनकी पगार नहीं मिली है। अधिकारी वही पुराना राग अलाप रहे हैं कि शासन में कार्यवाही चल रही है। धस्माना ने इस संबंध में एक बार फिर पीआरडी, एसडीआरएफ और युवा कल्याण के अधिकारियों से बात की, जो इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। धस्माना ने इस पर मुख्य सचिव से सोमवार को मिलने का समय मांगा है। शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए धस्माना ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार अग्निवीरों को रोजगार देने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है और दूसरी ओर पीआरडी जवानों का वेतन तीन-तीन महीनों तक नहीं दे पा रही। धस्माना ने कहा कि अगर शीघ्र पीआरडी जवानों का वेतन जारी नहीं हुआ तो वे सचिवालय गेट पर धरने में बैठेंगे।


Exit mobile version