पीआरडी जवानों ने ऐक्ट में बदलाव की उठाई मांग

पौड़ी(आरएनएस)। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन द्वारा रविवार को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया। बैठक में पीआरडी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम भारती ने कहा कि पीआरडी जवानों को साल भर रोजगार नहीं मिल पा रहा है। 20 मई 2024 के ऐक्ट के अनुसार अप्रशिक्षित जवानों को विशिष्ट नंबर दिए जाने के खिलाफ पीआरडी जवानों में काफी आक्रोश है। कहा कि इस ऐक्ट के खिलाफ लगातार विरोध जताया गया है। आरोप लगाया कि कहा की अप्रशिक्षित जवानों को बैक डोर से एंट्री करवाने की मंशा से ऐक्ट में बदलाव किया गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अप्रशिक्षित लोग लगातार विभागों में सेवाएं दे रहे हैं और प्रशिक्षित जवानों को रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बैठक में सरकार से सभी विभागों में प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को प्राथमिकता देने की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस ऐक्ट में बदलाव नहीं किए जाने पर लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष पंकज आर्य, कोषाध्यक्ष संपूर्णानंद नौड़ियाल, सह सचिव मनोज कुमार, कल्जीखाल ब्लाक अध्यक्ष महेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, वीरेंद्र, संजय, सीमा, शोभा, सुमति भट्ट, अनिल कुमार जुयाल, अरुण कुमार, गणेश, वीरेंद्र, प्रताप आदि शामिल रहे।