लिखित परीक्षा के प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर आयोग ने आपत्ति मांगी

हरिद्वार(आरएनएस)।   उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रयोगशाला सहायक (समूह ग) मुख्य लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2023 के प्रश्नपत्र- सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी तथा वैकल्पिक विषयों के प्रश्नपत्र- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, बीएससी गृहविज्ञान की चारों सीरीज की उत्तरकुंजी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 16 से 22 मई तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क 50 का भुगतान करना होगा।


Exit mobile version