प्रयागराज में छत पर क्रिकेट खेल रहा किशोर तीसरी मंजिल से गिरा, मौत

प्रयागराज (आरएनएस)। यहां हाईस्कूल के एक छात्र की राजर्षि मंडपम इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। छात्र छत पर क्रिकेट खेल रहा था।
लडक़ा गेंद लेने तीसरी मंजिल पर गया, और वहां से फिसलकर नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 15 वर्षीय लडक़ा बताशामंडी का रहने वाला था।
वह अपने दोस्तों के साथ राजर्षि मंडपम में क्रिकेट खेलने गया था और जब लडक़ा देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। वे उस स्थान पर पहुंचे, जहां वह स्थानीय लडक़ों के साथ क्रिकेट खेला करता था।
पीडि़त के साथ क्रिकेट खेल रहे लडक़ों से पूछताछ की गई तो परिजनों को पता चला कि खेल के दौरान वह लडक़ा गेंद लेने छत पर गया था। उसके बाद वापस नहीं आया।
कोतवाली पुलिस ने कहा कि इमारत की तीसरी मंजिल के बीच का हिस्सा प्लास्टिक से ढका हुआ था। लडक़ा शायद वहीं से गिर गया और उसकी मौत हो गई।