प्रयागराज हत्याकांड के बाद हरिद्वार जिला पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर चेकिंग

रुड़की। यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जिला पुलिस भी अलर्ट हो गई है। प्रदेश की सीमा पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की नजर है। खुफिया विभाग भी अलर्ट है। मंगलौर, खानपुर, नारसन, भगवानपुर और बुग्गावाला के बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी है। शनिवार को माफिया डॉन अतीक अहमद और भाई अशरफ को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच दोनों भाइयों की हथियारबंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। हत्या के बाद यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। हत्याकांड के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हत्याकांड के बाद हरिद्वार जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस चाक-चौबंद हो गई है। बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी है। यूपी से आने वालों लोगों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। नासरन, मंगलौर, भगवानपुर और बुग्गावाला आदि में सीमा बॉर्डर पर चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस की पेट्रोलिंग यूनिट ने भी हाईवे पर गश्त तेज कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version