पुलिस पूछताछ के दौरान गंगनहर में कूदा आरोपी

रुड़की। नगदी और रकम पर हाथ साफ करने के दौरान दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया। आसपास तैनात पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान चोरी का आरोपी गंगनहर में कूद गया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह आरोपी को बाहर निकाला।
बुधवार सुबह के वक्त सोलानी पार्क के पास एक चाय की दुकान से युवक ने फोन और नगदी चोरी कर ली। इस बीच दुकानदार को युवक की हरकत पता चल गया और उसने उसको मौके पर ही पकड़ लिया। शोर शराबा होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चोरी के आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच वह पलक झपकते ही अचानक गंगनहर में कूद गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह आरोपी को गंगनहर से बाहर निकालकर हिरासत में लिया। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version